Mobile Phone Loss or Theft: मोबाइल फोन वैसे तो हर यूजर हर हल अपने साथ रखता है लेकिन गुम होने या चोरी हो जाने पर उसका कोई बस नहीं चलता है. अक्सर लोग अपना महंगा स्मार्टफोन कहीं खो देते हैं. जिसका मिलना इतना आसान नहीं होता है लेकिन अगर आपको किसी ऐसी तरकीब का पता लग जाए, जिससे आप जान सकें कि आपका फोन इस वक्त कहां है? चलिये हम आपको बताते हैं कि एंड्रॉइड में आप कैसे अपने खोए हुए फोन को ट्रैक कर सकते हैं…
हर फोन पर IMEI नंबर होता है. इसके जरिए आप अपना खोया हुआ फोन वापस पा सकते हैं. आपको सिर्फ अपने फोन का IMEI नंबर पता होना चाहिए. IMEI नंबर फोन के बॉक्स पर लिखा होता है. इसके अलावा आप हर कंपनी के यूनिक कोड को फोन में डालकर पहले से अपने IMEI नंबर की जानकारी हासिल कर अपने पास रख सकते हैं.
इस हालात में मोबाइल ट्रैकर डिवाइस भी आपकी काफी मदद कर सकता है. आपको IMEI नंबर पता है तो आप मोबाइल ट्रैकर ऐप में जाकर गुम हुए फोन की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं. यदि आपका फोन किसी ने स्विच ऑफ भी कर दिया है तो भी इस नंबर के जरिए आप फोन ढूंढ पाएंगे.
फोन के लोकेशन की जानकारी आप पुलिस को भी दे सकते हैं ताकि पुलिस इस फोन का पता लगा सके और चोर को पकड़ सके. हालांकि, पुलिस के पास भी अपना सर्विलांस<br />सिस्टम होता है जिसके जरिए वे मोबाइल की लोकेशन का पता लगा लेते हैं.
Google प्ले स्टोर से आप फोन ट्रैकर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद इसमें IMEI नंबर डालकर फोन की लोकेशन की जानकारी ले सकते हैं. खास बात है कि फोन की लोकेशन एक मैसेज से मिल जाएगी.
अगर आपके पास मोबाइल ट्रैकर या ऐप नहीं है तो भी आप मोबाइल की लोकेशन ट्रैस कर सकते हैं. दरअसल Apple और Android<br />फोन दोनों में इन-बिल्ट Find My सर्विस के जरिए ट्रैक किया जा सकता है. यह आपको उन फोन्स को ट्रैक करने की क्षमता देती है जिन्हें आपके अकाउंट से जोड़ा गया है. ये सर्विस फ्री है. इसके लिए आपको किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा.